6 हजर रुपये

पूर्णिया। सदर अस्पताल पूर्णिया को बोतल फ्री जोन बनाने की प्रक्रिया चल रही है। दरअसल पूर्णिया में सदर अस्पताल में बेबी फ्रेंडली अस्पताल बनाने की योजना लागू की गई है। उसी के अंतर्गत अस्पताल परिसर को बोतल फ्री जोन बनाया जाएगा। प्रथम चरण में अस्पताल के डॉक्टर और नर्सो को प्रशिक्षण दिया गया है। यहां अलग से कंगारु केयर यूनिट भी बना हुआ है जिसमें माताएं अपने शिशुओं को स्तनपान कराएंगी। अस्पताल में कोई भी मां बोतल से बच्चे को दूध नहीं पिलाएंगी। डिब्बाबंद दूध के लिए किसी कंपनी के प्रतिनिधि को परिसर में प्रसार-प्रसार नहीं करने दिया जाएगा। डॉक्टर भी बच्चे को डिब्बाबंद दूध के लिए सलाह नहीं देंगे। नर्स माताओं को डिब्बाबंद दूध के लिए प्रोत्साहित नहीं करेंगी।