www tamilnadu tourism recruitment 2018

बताते चलें क‍ि अमरलता सांगवान वर्ष 2017 में कांग्रेस के टिकट पर तिमारपुर से नॉर्थ द‍िल्‍ली नगर निगम (North MCD) का चुनाव जीती थीं. वर्तमान में वह करावल नगर की महिला कांग्रेस अध्यक्ष और 2020 में विधायक बनने के लिए कांग्रेस के टिकट पर चुनाव भी लड़ी थीं. लेक‍िन अब उन्‍होंने द‍िल्‍ली कांग्रेस (Delhi Congress) के ग‍िरते जनाधार के चलते भाजपा का दामन थाम ल‍िया है. वहीं उनके पत‍ि कप्‍तान स‍िंह भी कांग्रेस के वर‍िष्‍ठ नेता रहे हैं. इस साल कोरोना काल के दौरान उनका देहांत भी हो गया था.