वरष्ठ पेंशन बम यजन

अलीगढ़, जेएनएन।  जहरीली शराब के गंभीर प्रकरण में लोधा एसओ अभय कुमार शर्मा को शनिवार शाम को निलंबित कर दिया गया। यह कार्रवाई करीब 36 घंटे बाद हुई है।अधिकारी कह रहे हैं कि चूंकि अभय शर्मा पहले जवां थाना के एसओ रह चुके हैं। ऐसे में जांच प्रभावित न हो, इसलिए यह कार्रवाई की गई है। लेकिन, कारण सिर्फ यही नहीं हो सकता। अवैध शराब बिक्री या लापरवाही की बात करें तो घटनाएं अन्य थाना क्षेत्रों में भी हुई हैं। वहीं कुछ नीचे या ऊपर स्तर के पुलिसकर्मियों की भूमिका भी संदिग्ध हो सकती है। ऐसे में अब अगला निशाना कौन होगा?