various office peon recruitment in kolkata

आबकारी टीम द्वारा थाना सादाबाद अंतर्गत ग्राम नागला कंचन, जारऊ व समदपुर में अवैध शराब के विभिन्न संदिग्ध अड्डों पर दबिश व छापेमारी की कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान कहीं से आबकारी अपराध से संबंधित किसी तरह के मादक पदार्थ या शराब की बरामदगी नहीं हुई। इस दौरान टीम ने आगामी त्योहारों व चुनाव की संवेदनशीलता को देखते हुए जनप्रतिनिधियों व प्रबुद्धजनों की उपस्थिति में उक्त गांवों में जनसामान्य को चौपाल के माध्यम से लाउडस्पीकर द्वारा लोगों को अवैध,नकली सस्ती मदिरा से दूर रहने व उक्त के सेवन से जनस्वास्थ्य को होने वाली हानियों के प्रति जागरूप किया गया तथा लोगों से अपील की गयी कि अवैध शराब निर्माण, बिक्री,परिवहन,भंडारण को समूल खत्म करने हेतु आबकारी व पुलिस का सहयोग करें। गांव में या आस -पास किसी भी ब्यक्ति द्वारा शराब बनाने या बेचने का काम करता है तो इसकी गोपनीय सूचना आबकारी विभाग व पुलिस को देने के लिए कहा गया। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा। तत्पश्चात टीम द्वारा अलीगढ़-आगरा राजमार्ग पर संचालित ढाबों की आकस्मिक चेकिंग की चेकिंग के दौरान ढाबों पर आबकारी अपराध से संबंधित किसी मादक पदार्थ की बरामदगी नहीं हुई।