स्वरज ट्रेन

वर्ष 1991 में 2021 के बीच अलीगढ़ में कई घटनाएं हुईं। इनमें करोड़ों की लूट, एक के बाद एक हत्याएं, बड़ी डकैतियों ने पुलिस की नींद उड़ा दी। हंगामे हुए, लोग सड़कों पर उतरे, आगजनी, तोड़फोड़, बवाल हुआ। लेकिन, 27 मई को जहरीली शराब का शोर सबसे अलग था। यहां कोई बवाल तो नहीं था। लेकिन, लोगों के जहन में मौतों की संवेदनाएं थीं। किसी तरह का हंगामा उनका दर्द बयां नहीं कर सकता था। इसीलिए पुलिस ने मामले में कोई कोताही नहीं बरती। इस प्रकरण की वजह को ही जड़ से खत्म करने की ठानी। 12 दिन के अंदर 60 से ज्यादा लोगों को पकड़ लिया। लेकिन, अभी कार्रवाई नहीं थमी है। एसएसपी कलानिधि नैथानी का कहना है कि अवैध शराब के कारोबार को जड़ से खत्म किया जाएगा। माफिया को पकड़ने के बाद उनके तार जहां भी जुड़े हैं, उन्हें तलाश करके आसपास के जिलों से भी इसका नेटवर्क तोड़ा जाएगा।