सतर कत प रम ण पत र kendriya vidyalaya sangathan

अलीगढ़ में देशी शराब मौत की मदिरा साबित हुई है। देशी शराब के सेवन से यहां पर अब तक 53 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि प्रशासन के आंकड़े की सुई 25 पर टिकी हुई है। चार शवों का बिना पोस्टमार्टम अंतिम संस्कार किया गया है। स्वजन का दावा है कि जहरीली शराब पीने से ही इन चार लोगों की मौत हुई है। इस प्रकरण में शनिवार को जिला पंचायत सदस्य सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। छह लोगों को पुलिस पहले ही पकड़ चुकी है। सर्वाधिक मौतों वाले लोधा क्षेत्र के थाना प्रभारी अभय कुमार शर्मा को एसएसपी ने निलंबित कर दिया है। पूरे प्रकरण की जांच एसपी क्राइम राजेश श्रीवास्तव को सौंपी गई है। 50 हजार के इनामी शराब माफिया ऋषि शर्मा की पत्नी जिला पंचायत सदस्य रेनू शर्मा और भाई कपिल शर्मा को गिरफ्तार किया है।