सन लयन क सेक्स वडय नय

झारखंड की पहली ग्रीनफील्‍ड रोड तकरीबन 60 किलोमीटर लंबी होगी. ओरमांझी से गोला होते हुए बोकारो तक जाने वाली 4 लेन सड़क का निर्माण कार्य दो फेज में किया जाएगा. पहले फेज में ओरमांझी से गोला और दूसरे फेज में गोला से बोकारो तक सड़क का निर्माण किया जाएगा. इस सड़क में गोला के पहले एक टोल प्लाजा का निर्माण किया जाएगा. इसके लिए जगह की तलाश की जा रही है. फिलहाल यह सड़क ओरमांझी चौक स्थित शहीद शेख भिखारी द्वार से सिकीदरी होते हुए गोला पहुंचती है, पर 4 लेन का निर्माण उसके 4 किलोमीटर आगे से किया जाएगा.