स्कूल सर्वे रपर्ट सैंपल

रूपौली (पूर्णिया)। टीकापट्टी थाना क्षेत्र के डुमरी आश्रम टोला गांव में घास लेकर आ रहे एक मजदूर की मौत पानी में डूबने से हो गयी। जिससे पूरे गांव में शोक की लहर फैल गई है। मौके पर थानाध्यक्ष अरविद कुमार पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेजा गया। प्रमुख रेखा देवी, मुखिया सुनीता देवी ने पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद की। इधर पैक्स अध्यक्ष कैलाश भारती ने बताया कि आश्रम टोला का हाकिम ऋषिदेव पिता घुटेश्वर ऋषिदेवी 35 वर्ष गाय का चारा लेकर आ रहा था। घर के पास बने गड्ढे में जमा बाढ़ का पानी में पैर फिसलने से व गड्ढ़े में गिरा और गहरे पानी में चला गया जहां उसकी मौत हो गयी। इस बीच दूर से उसे डूबते देख लोग बचाने दौड़े परंतु तबतक वह डूब चुका था। उसे गड्ढ़े से खोज कर निकाला गया परंतु तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। शव के निकलते ही उसकी मां,पत्नी शकुंतला देवी, उसके पांच संतान गुडिया कुमारी, सुशीला कुमारी, सीता कुमारी, एवं शिव कुमार, भोलु कुमार उसके शव से लिपट कर चीत्कार कर उठे। इधर सीओ कमलनयन कश्यप ने बताया कि अंत्यपरीक्षण के बाद नियमानुसार पीड़ित परिवार को सहायता दी जाएगी ।