सहरस जल पतरघट प्रखंड

रेल सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सोनवर्षा से लेकर मधेपुरा के बीच बैकेट लगना शुरू हो चुका है। वहीं, फिलहाल मानसी-बदलाघाट के बीच फाउंडेशन बनाने का कार्य जारी है। मधेपुरा में बनने वाली विद्युत रेल इंजन कारखाना को लेकर मानसी-मधेपुरा रेलखंड के विद्युतीकरण को लेकर कार्य को अंजाम दिया जा रहा है। मानसी-सहरसा रेलखंड का विद्युतीकरण 28 फरवरी से पूर्व पूरा कर लेने का निर्देश दिया है। मधेपुरा से सहरसा के बीच विद्युत तार लगाने का कार्य भी शुरू हो चुका है। सहरसा से मानसी के बीच भी विद्युतीकरण को पूरा करने के लिए सैकड़ों रेलवे मजदूर काम में लगे हुए हैं।