शद खन मेनू लस्ट

झारखंड में सूकर शेड निर्माण पर सबसे ज्यादा खर्च किया जा रहा है. ये योजना भी मनरेगा के तहत ही पूर्ण हो रही है. सूरज करमाली को सूकर शेड के नाम पर 4 लाख 50 हजार की योजना साल 2018 में मिली. 49 फ़ीट लंबे और 30 फ़ीट चौड़े इस सूकर शेड से सूरज की जिन्दगी में बड़ा बदलाव हो चुका है. सूकर पालन की बदौलत अच्छी आमदनी हो जाती है. छोटा सूकर की ज्यादा डिमांड है. सूरज दो माह में सूकर का 80 के करीब बच्चा बेंच चुके है. एक बच्चे की कीमत 25 सौ के आस- पास है.