सगर मंड सगर मध्य प्रदेश

संवाद सहयोगी, पद्धर : उपमंडल पद्धर के अधीन कोटरोपी-खजरी मार्ग में नागणी के समीप गैहरी के पास सड़क का डंगा धंसने से पांच दिन से आवाजाही बंद हो गई है। बड़े वाहन और बसें न चलने से क्षेत्र के ग्रामीणों को खासी परेशानी झेलनी पड़ रही है। लोग मीलों पैदल सफर तय कर अपने गंतव्य पर पहुंच रहे हैं। जबकि स्कूली विद्यार्थियों को भी सुबह-सुबह कड़ाके की सर्दी में पैदल सफर तय कर स्कूल पहुंचना पड़ रहा है। लोक निर्माण विभाग द्वारा घटनास्थल पर ठेकेदार के माध्यम से डंगे का निर्माण कार्य शुरू किया गया है। लेकिन काम सुस्त गति से चलने के कारण यहां मार्ग को बहाल होने में अभी खासा वक्त लग सकता है। जिस कारण स्थानीय लोगों में लोक निर्माण विभाग के प्रति खासा रोष है। ग्रामीणों ने लोक निर्माण विभाग व संबधित ठेकेदार को चेताया है कि मार्ग को युद्धस्तर पर बहाल नही किया गया तो उन्हें मजबूरन धरने प्रदर्शन पर उतारू होना पड़ेगा।