sail recruitment 2016-17result

मामला चान्‍हो में एकलव्‍य स्‍कूल निर्माण से जुड़ा है. इसको लेकर शुरू हुआ बवाल अभी तक शांत नहीं हुआ है. पिछले महीने स्‍कूल की चहारदीवारी गिरा दी गई थी. इसी को लेकर मंगलवार को स्‍थानीय प्रशासन की टीम स्‍कूल निर्माण को लेकर ग्रामीणों की राय जानने पहुंची थी. इसको लेकर ग्रामसभा का आयोजन किया गया था. पुलिस गांव के बाहर बैरिकेडिंग कर रखी थी, ताकि किसी भी विरोधी को इस सभा में शामिल होने से रोका जा सके. हालांकि, तमाम कोशिशों के बावजूद विरोधी पक्ष के लोग भी ग्रामसभा स्‍थल तक पहुंच गए थे. एकलव्‍य विद्यालय निर्माण पर ग्रामीणों का मंतव्‍य जानने से पहले ही ग्रामीण उग्र हो गए और पुलिस-प्रशासन की टीम पर हमला बोल दिया.