रशन कर्ड ललतपुर सूच

अधिकार प्राप्‍त कमेटी ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के फेज-तीन के पहले बैच के तहत 108 सड़कों के निर्माण की योजनाओं को मंजूरी दी है. इस पर कुल 630.65 करोड़ रुपये की लागत से 979.35 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण होना है. इससे पहले 11 अगस्त को रोड कनेक्टिविटी प्लान फॉर लेफ्ट विंग एक्सट्रीमिस्ट एरिया के तहत 774.42 किमी लंबाई की 125 सड़कों को स्वीकृति प्रदान की गई थी. इस बैठक में कुल 71 पुलों के निर्माण के लिए 765.42 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई थी. ग्रामीण विकास विभाग के सचिव मनीष रंजन ने बताया कि इस प्रकार राज्य के ग्रामीण इलाकों में कुल 1754 किमी सड़कों का निर्माण प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से होगा.