recruitment in job at ernakulam

संवाद सहयोगी, सुंदरनगर : नगर परिषद सुंदरनगर अब लोक निर्माण विभाग से लंबित पड़े कार्यो पर सख्त हो गई है। परिषद ने निर्णय लिया है कि जो ठेकेदार कार्य नहीं कर रहे हैं उनका कार्य रद किया जाए। सुंदरनगर के रेस्ट हाउस चौक के पास प्रस्तावित सब वे के निर्माण के लिए रेन शेल्टर को तोड़ने का निर्णय लिया गया, ताकि इसका निर्माण जल्द शुरू किया जा सके।