recruitment coordinator jobs london

थाना सहपऊ अंतर्गत ग्राम बागबधिक व थरौरा में अवैध शराब के विभिन्न संदिग्ध अड्डों पर दबिश व छापेमारी की कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान उक्त गांवों में किसी भी व्यक्ति के घर आबकारी अपराध से सम्बंधित किसी प्रकार के मादक पदार्थ या शराब की बरामदगी नहींं हुई। तत्पश्चात टीम ने आगामी त्योहारों व चुनाव की संवेदनशीलता के दृष्टिगत जनप्रतिनिधियों व प्रबुद्धजनों की उपस्थिति में उक्त गांवों में जनसामान्य को चौपाल के माध्यम से ध्वनि प्रसारण यंत्र के द्वारा लोगों को अवैध,नकली सस्ती मदिरा से दूर रहने व उक्त के सेवन से जनस्वास्थ्य को होने वाली हानियों के प्रति जागरूक किया गया तथा लोगों से अपील की गयी कि अवैध शराब निर्माण को समूल खत्म करने हेतु आबकारी व पुलिस का सहयोग करें। गांव में या आस - पास किसी के द्वारा शराब बनाने या बेचने का काम करता है तो इसकी गोपनीय सूचना आबकारी विभाग व पुलिस को देने के लिए कहा गया।