railway recruitment pune

जासं, अलीगढ़ : शराब प्रकरण में मुख्य आरोपितों को पकड़ने के बाद अब पुलिस चार्जशीट की तैयारी में लग गई है। मंगलवार को पुलिस ने माफिया ऋषि शर्मा व विजेंद्र कपूर के सहयोगी गौतम को जेल भी भेज दिया। गौतम ने हिरासत में रहने के दौरान पुलिस को शराब की पैकिग का सामान बनाने के कुछ ठिकाने भी बताए हैं। ये ठिकाने अलीगढ़ के अलावा बुलंदशहर में भी हैं। कुछ जगहें ऐसी भी बताई हैं, जहां अभी भी शराब छिपा रखी है। इसकी तस्दीक के लिए पुलिस गौतम को फिर से रिमांड पर लेगी।