railway recruitment nac

अलीगढ़, जेएनएन ।  जहरीली शराब से मौत का तांडव देख करसुआ गांव के लोग सहम गए हैं। यहां दो दिन में 10 से अधिक लोगों की जान चुकी है। इसी खौंफनाक मंजर से डरे तमाम लोगों ने जिदंगी भर के लिए शराब से तौबा कर ली है। ग्रामीण का दावा है कि गांव में 50 फीसद से ज्यादा लोग शराब पीते हैं। काेई देशी पीता है तो कोई अंग्रेजी का शौकीन है, लेकिन अब इस डरावने माहौल के बाद गांव शायद ही कोई शराब पिए। इससे पहले गांव पर कभी इतना बुरा वक्त नहीं आया।