पटन कुर्ल एक्सप्रेस

गत दिनों सांवेर में कांग्रेस कार्यालय के उद्घाटन में भीड़ एकत्र होने के मामले में 34 नामजद व एक अन्य पर कलेक्टर के आदेश के उल्लंघन व संक्रमण फैलाने के मामले में प्रकरण दर्ज किया गया था। उधर, मंगलवार को भी 10 से ज्यादा स्थानों पर यात्राएं निकलीं। भाजपा जिला अध्यक्ष सोनकर का कहना है कि पुलिस अफसरों ने कांग्रेस नेताओं के दबाव में प्रकरण दर्ज किए हैं। यात्राएं भाजपा संगठन द्वारा नहीं निकाली जा रही हैं। जांच के दौरान हम अपना पक्ष रखेंगे।