पस्ट टेस्ट

दिलचस्‍प है कि डेहरी ऑन सोन के बाद तकरीबन 100 किलोमीटर तक सोन नदी पर पुल नहीं है. इसकी वजह से लोगों को वाहन से पुल पार करने के लिए डेहरी जाना पड़ता है. वहीं, बड़ी तादाद में लोग नाव से भी सोन नदी पार करते हैं. बारिश के मौसम में नाव से सोन नदी पार करना अपनी जान को जोखिम में डालने के समान होता है.  पंडुका में पुल निर्माण से इन सभी समस्याओं से स्‍थानीय लोगों को निजात मिल जाएगी. पंडुका पुल निर्माण के लिए 2010 से ही संघर्ष चल रहा है. रोहतास और झारखंड के गढ़वा के जनप्रतिनिधि लगातार पुल निर्माण की मांग करते रहे हैं. अब जब पुल पर निर्माण शुरू होने वाला है तो श्रेय लेने की होड़ मच गई है.