post office recruitment form 2019

अलीगढ़, राजनारायण सिंह। जहरीली शराब मामले में 20 और दुकानों के लाइसेंस निलंबित कर दिए गए। इन दुकानों के तार कहीं न कहीं माफिया से जुड़े हुए थे। माफिया के अकाउंट से पैसों के लेने-देने और शराब की सप्लाई आदि की मिलीभगत की आशंका थी। अबतक जिले में कुल 47 दुकानों के लाइसेंस निलंबित हो चुके हैं। अभी 20 के करीब और दुकानें हैं, जिसपर माफिया से जुड़ाव का संदेह जताया जा रहा है, उनपर भी जांच चल रही है। अधिकांश दुकानें देसी शराब की ही हैं। उधर, नए आबकारी निरीक्षकों की तैनाती कर दी गई है। एक आबकारी निरीक्षक का स्थानांतरण कर दिया गया है।