प र फ सर वक र अहमद

किसान नेता राकेश टिकैत ने बीजेपी पर भी चुटकी ली. उन्होंने कहा कि अब साफ है कि कांग्रेस हमारा सपोर्ट नहीं कर रही है. बीजेपी कह रही थी किसान आंदोलन कांग्रेस चला रही है. कैप्टन के बयान से अब साफ है कि किसान आंदोलन को किसान ही चला रहे हैं.