om logistics recruitment 2017

नकली शराब बनाने में लिप्त हरीश उर्फ शिवम, शेर सिंह, साहब सिंह, सोरन, प्रेम सिंह, गामेश्वर, बबलू, वीरेंद्र व कमल सिंह निवासीगण दतलाना थाना सोरों जनपद कासगंज को मौके से हिरासत में लिया था। सभी को जेल भेजा गया था। वहीं आबकारी विभाग के अनुसार फैक्ट्री संचालक ओमवीर उर्फ विपिन निवासी हिंदपुर, थाना किशनी (मैनपुरी), दिलीप निवासी ग्राम गोदई (फिरोजाबाद), दीपक निवासी मैदमपुर खुर्द, थाना छत्तारी (बुलंदशहर) छत से कूंदकर भाग गए थे। इनके द्वारा अबैध शराब का कारोबार किया जा रहा था। यह अलीगढ़ व मथुरा में अवैध शराब की सप्लाई करते थे। आबकारी निरीक्षक ने सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। इसमें ओमवीर को मुख्य आरोपी बनाया गया था। 12 अगस्त 2020 को कोतवाली पुलिस ने ओमवीर को मैनपुरी से गिरफ्तार किया था। इसे कोर्ट में पेश किया था, कोर्ट ने उसे जेल भेजा था।