नरेंद्र मद 2019

एएसपी गभाना विकास कुमार ने बताया कि ने बताया कि गभाना थाना क्षेत्र में पिछले काफी समय से नकली शराब की बिक्री होने की शिकायतें मिल रही थी। इस दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि गांव चौमुंहा में शीलू ठाकुर नामक व्यक्ति अपने घर में नकली शराब फैक्ट्री चला रहा है। सूचना पर पुलिस और आबकारी टीम ने  मौके पर पहुंच कर रविवार रात छापेमारी की। इस दौरान अन्य लोग भाग गए। मुख्य सरगना शीलू ठाकुर टीम के हत्थे चढ़ गया। उन्होंने बताया कि मकान से बड़ी मात्रा में नकली शराब बनाने का सामान मिला है। मौके से गुड इवनिंग ब्रांड की नकली शराब की 20 पेटी, स्प्रिट, शराब के अलग- अलग ब्रांड के ढक्कन, रेपर, बोतल के कवर होलोग्राम, एसेंस की बोतल, कलर, कई लीटर तैयार नकली शराब और उसे बनाने के उपकरण भी बरामद हुए हैं। एएसपी ने बताया कि यहां पूरा गिरोह काम कर रहा था, जो स्प्रिट से नकली शराब बनाकर उसको  शराब के ब्रांड के तौर पर देहात क्षेत्र में खपाता था। यह गोरख धंधा पिछले काफी समय से चल रहा था । उन्होंने बताया कि बरामद माल की कीमत लाखों रुपये है। मौके से फरार अन्य आरोपितों की भी तलाश की जा रही है, जल्द पकड़ा जाएगा।