nlc recruitment through gate 2017 apply online

जिला मुख्यालय से 15 किमी दूर करसुआ गांव की तीन हजार के करीब आबादी है। ग्रामीण बताते हैं कि गांव से 200 मीटर दूर ही देशी शराब का ठेका है। थोड़ी से दूरी पर ही अंग्रेजी शराब मिलती है। ऐसे में गांव के 50 फीसद पुरुष शराब का सेवन करते हैं, लेकिन अब जहरीले शराब के मंजर ने सभी को अंदर से हिला कर दिया है। अब हर कोई डरा रहा हुआ। शराब पीना तो दूर अब तक लोग इससे नाम से भी डर रहे हैं। प्रेम प्रकाश, श्याम पाल का कहना है कि शराब के चक्कर में इस गांव ने 10 लोगों को खो दिया गया है। अब वह जिंदगी भर शराब न पीने का वचन लेते हैं।