नई दुल्हन क शयर

रांची. झारखंड में व्‍यापक पैमाने पर सड़क का निर्माण किया जाएगा. केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने इसके स्‍पष्‍ट संकेत दिया है. उन्‍होंने अगले 3 वर्षों में झारखंड में सड़क निर्माण पर 1 लाख करोड़ रुपये निवेश करने का ऐलान किया था. उनकी इस घोषणा के बाद से झारखंड में सड़क निर्माण से जुड़ी परियोजनाओं को शुरू करने और उसे जल्‍द से जल्‍द पूरा करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. प्रदेश के मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन की सरकार भी झारखंड के सुदूरवर्ती इलाकों तक सड़क की सुविधा पहुंचाने के दिशा में सक्रिय हो गई है.