murshibad recruitment health 2016

इसके अलावा बात करें कांग्रेस की कमजोर पड़ती जमीन की तो पार्टी के वर‍िष्ठ नेता और लगातार 25 साल से कांग्रेस पार्टी की ट‍िकट पर चुनाव जीतते आ रहे मुकेश गोयल भी आम आदमी पार्टी का दामन थाम चुके हैं. उनको दिल्‍ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की अध्यक्षता में आम आदमी पार्टी  ज्‍वाइन करवाई गई. मुकेश गोयल नॉर्थ एमसीडी में कांग्रेस दल के नेता भी थे. लेक‍िन अब उनके पार्टी छोड़ने के बाद इस पद कांग्रेस की पार्षद प्रेरणा स‍िंह को न‍िगम में कांग्रेस दल का नया नेता चुना गया है.