मटन बनने के लए

किसानसभा तहसील कमेटी टिहरा ने केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला चोलथरा के भवन के स्थान पर पंचायत के सामुदायिक भवन निर्माण के शिलान्यास का विरोध किया है। शिक्षा विभाग द्वारा अनापत्ति प्रमाणपत्र जारी न होने पर भी स्कूल की जमीन पर अन्य विभाग के भवन निर्माण पर स्थानीय लोगों ने ऐतरा•ा जताया है। सभा ने इस शिलान्यास को स्कूल को बंद करने या अन्य स्थान पर शिफ्ट करने की मांग की है।