मं और बेटे क बएफ पक्चर

अलीगढ़, सुमित शर्मा। बात उपलब्धि की हो, या अपराध की दुनिया की... प्रदेश के संवेदनशील जिलों में शुमार अलीगढ़ का नाम कहीं न कहीं सामने आ ही जाता है। लेकिन, इस बार मई के अंत में अलीगढ़ से निकले जहरीली शराब के शोर ने पूरे प्रदेश में खलबली मचा दी। किसी जिले में कभी शराब से इतनी मौतें नहीं हुईं। सिर्फ अलीगढ़ की बात करें तो 30 साल के इतिहास में पहली बार एक ही प्रकरण में इतनी गिरफ्तारियां हुईं। शायद इस कार्रवाई के बूते ही पुलिस प्रशासन अपना वजूद बचाने और लोगों का आक्रोश थामने में कामयाब रहा।