mmrda clerk recruitment 2016 hall ticket

राज्य में गठबंधन सरकार के अंदर ये पहला मौका है जब बगावत की आवाज राजनीतिक गलियारों में गूंज रही है. अभी सभी 24 जिलों में कमिटी का निर्माण होना बाकी है. खास कर धनबाद और रांची जिले पर सबकी निगाहें टिकी हैं. इन दो जिलों में कमिटी निर्माण के बाद हंगामा होने के पूरे आसार अभी से नजर आ रहे हैं.