महल कमेच्छ बूस्टर

अलीगढ़, जागरण संवाददाता। जहरीली शराब से हुई मौतों के में जेल में बंद शराब माफिया ऋषि शर्मा व उसके पुत्र कुनाल को पेरोल पर छोेड़ने की मांग को लेकर शनिवार सुबह स्‍वजन पर परिचितों ने पोस्‍टमार्टम हाउस में धरना शुरू कर दिया। यह धरना जहरीली शराब प्रकरण के मुख्य आरोपित ऋषि शर्मा की पत्नी पूर्व ब्लाक प्रमुख रेनू शर्मा की शुक्रवार देररात मौत के बाद शुरू हुआ है। रेनू शर्मा जेल में बंदी थी। तबीयत खराब पर उपचार के दौरान जेएन मेडिकल में मौत हो गई थी। खास बात यह है कि पिता-पुत्र को पेरोल पर छोड़ने की मांग बरौली विधनसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक दलवीर भी कर चुके हैं।