मेर खत पढ़ के हैरत है सबक

जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में सिकंदराराऊ तहसील में कोतवाली हसायन अंतर्गत ग्राम गंगापुर में अमर सिंह व राजेंद्र सिंह के घर पर अवैध शराब की बिक्री की सूचना पर दविश दी मगर किसी भी अवैध मादक पदार्थ की बरामदगी नहीं हुई। इसके बसद गंगापुर गांव में ही ग्राम प्रधान की उपस्थिति में चौपाल लगाकर लोगों को अवैध, सस्ती मदिरा से हो रही जनहानि में बारे में जागरूक किया गया तथा अवैध शराब से संबंधित किसी भी प्रकार की सूचना तुरंत आबकारी,पुलिस को देने के लिए निर्देशित किया गया। टीम ने कोतवाली सिकंदराराऊ में कासगंज रोड स्थित गिहार बस्ती में दबिश दी जहां से लगभग 60 किलोग्राम लहन के साथ अहाते में छिपाकर रखी गई लगभग चार लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद करते हुए आबकारी अधिनियम की सुसंगत धारा में कार्यवाही की गई। चेकिंग में आबकारी टीम में आबकारी निरीक्षक श्रीराम के साथ प्रधान आबकारी सिपाही यूसुफ अली व आबकारी सिपाही अवधेश कुमार,रागिनी, प्रेमलता गोस्वामी शामिल रहीं।