लटल मलेनयम . इंदर मध्य प्रदेश

संवाद सहयोगी, सरकाघाट : मंडी, बिलासपुर और हमीरपुर के व्यापारिक केंद्र जाहू को जाने वाले मार्ग पर जबोथ खड्ड पर पुल का काम पिछले डेढ़ साल से शुरू ही नहीं हुआ है। लाक निर्माण विभाग अब तक इसकी औपचारिकताओं में ही उलझा है। वर्ष 2015 में बाढ़ से पुल बह गया था। इस कारण सुलपुर बही पंचायत के पांच वार्डो तथा खरसल गांव और पौंटा पंचायत के लोगों को आने जाने में दिक्कत हो रही है। उन्हें अब पांच किलोमीटर अतिरिक्त घूम कर आना पड़ता है। पुल टूटने से किसानों को अपनी फसलों के लिए खाद और बीज लाने के लिए दिक्कत आ रही है। पंचायत प्रधान रिकू चंदेल, पूर्व प्रधान अर्जुन कौंडल, स्थानीय निवासी एमएस चंदेल, विनोद कुमार, रमेश कुमार, हरि सिंह, रोशन लाल, शिवराम, नरेश कुमार का कहना है कि 24 दिसंबर, 2018 को इस पुल का शिलान्यास किया गया था लेकिन अब तक एक भी पत्थर भी नहीं लगा है। स्थानीय लोगों ने जल्द समस्या के समाधान की गुहार लगाई है। उधर, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता पीपी सिंह ने बताया कि पुल निर्माण की सभी औपचारिकताएं पूरी कर दी गई हैं और शीघ्र ही निर्माण कार्य आरंभ हो जाएगा।