lic aao job recruitment 2015

उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना एवं वरीय अधिकारियों के निर्देश पर झारखंड, बिहार के सीमाई गांव में शुक्रवार को सर्चिंग ऑपरेशन चलाया गया था जिसमें मौके से नामजद नक्सली चकाई के गुडरुबाद गांव निवासी ताहिर मियां को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने कहा कि भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के गुनियाथर पंचायत अंतर्गत चिरुडीह, बाघमारी और कुलमुंगरी-बेलाटांड़ नदी में संवेदक द्वारा पुल निर्माण का कार्य किया जा रहा था जिसमें 24 मई, 2020 की रात में नक्सली दस्ते के सदस्यों ने पुल निर्माण में कार्यरत मजदूरों के साथ लेवी को लेकर मारपीट की थी.