kunbi sahakari bank recruitment

हाथरस, जागरण संवाददाता।  आबकारी विभाग अवैध शराब की बिक्री पर नियंत्रण के लिए विशेष अभियान चला रहा है। रोजाना टीमें निकल रही हैं। डीएम,एसपी के निर्देश पर जिला आबकारी अधिकारी हाथरस सुबोध कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में आबकारी व पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा जनपद हाथरस में थाना सादाबाद अंतर्गत ग्राम नागला दुर्जिया, जारऊ, कंचन नागला व गढ़उमराव में अवैध शराब के विभिन्न संदिग्ध अड्डों पर आकस्मिक दविश व छापेमारी की कार्यवाही की गई।