कृष भूम आवंटन

सांसद ने मंत्री सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय से अनुरोध है कि उक्त सड़क की जर्जर स्थिति को देखते हुए संबंधित पदाधिकारियों को शीघ्र निदेश देने का कष्ट करें ताकि एनएच 75 का फोरलेनिंग का निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ हो सके. बता दें, एनएच 75 फोरलेन का निर्माण किया कुल पांच फेज में जाएगा. इसका पांचवा फेज खजूरी से विंढमगंज तक का है. वहीं चौथा फेज पलामू जिला के शंखा से गढ़वा जिला का खजूरी तक बाइपास सड़क है. चौथा फेज बाइपास में काफी तेज गति से कार्य चल रहा है. मार्च 2023 तक बाइपास का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा. उसके बाद क्रमशः तीसरा, दूसरा व पहले फेज का कार्य किया जाएगा. एनएच 75 फोरलेन का तीसरा फेज में शंखा से भोगु तक, दूसरा फेज में भोगु से उदयपुरा तक और पहला फेज में उदयपुरा से कुड़ू तक सड़क निर्माण शामिल है.