जव हर नव दय व द य लय admit card

संवाद सहयोगी, मंडी : मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि छोटी काशी के नाम से विख्यात मंडी शहर के साथ सटी कांगणीधार में शिवधाम का निर्माण किया जाएगा। शिवधाम से शहर को रोपवे से जोड़ा जाएगा। कांगणीधार में आगामी समय में एक विश्वस्तरीय हेलीपोर्ट होगा। विशेषज्ञों से विचार-विमर्श के बाद शहर में ब्यास नदी के साथ एक कृत्रिम झील का निर्माण करने के प्रयास किए जा रहे हैं।