itbp constable recruitment 2017

क्षेत्र के गांव कजरौठ निवासी विश्वविजय उर्फ केके ने दो दिन पहले मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन एसडीएम को देकर प्रदेश में शराब बंदी की मांग की थी। शराब बंदी न होने पर उन्होंने बुधवार से तहसील पर भूख हड़ताल पर बैठने की चेतावनी दी थी। बुधवार से उन्होंने गांव के ही युवक सौनू के साथ तहसील मुख्यालय पर भूख हड़ताल शुरु कर दी है। उनका कहना है कि शराब, बीड़ी, सिगरेट, तंबाकू नाश की जड़ है। नशे के आदी होने के कारण लोग बर्बाद हो रहे हैं। गृह कलेश बढ़ती जा रही है, युवा नशे की लत को पूरा करने के लिए अपराध की ओर मुड़ रहे हैं। जिले में शराब पीने से हुई मौत के मामले में उन्होंने मांग रखी है कि मृतक के बच्चों का पूर्ण पालन पोषण सरकार करे। मृतकों के स्वजन को 50-50 लाख रु पये का मुआबजा दिया जाए, जिसकी भरपाई दोषियों की संपत्ति से की जाए। धरना स्थल पर नितिन अग्रवाल, हरी सिंह, आदि थे।