ips recruitment 2018

20 सूत्री और 15 सूत्री कमिटी निर्माण से राजद ही नहीं कांग्रेस में भी घमासान मचा है. इसकी शुरुआत कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर के गृह जिले से हुई है. बोकारो जिला के विमल कृष्ण चौबे, सुशील कुमार झा और लाल मोहन नायक ने 20 सूत्री के सदस्य पद से इस्तीफा दे दिया है. इनका आरोप है कि कमिटी निर्माण के वक्त वरीयता का ध्यान पार्टी ने नहीं रखा. हालांकि कांग्रेस के अंदर से उठे इस हल्ला बोल पॉलिटिक्स को प्रदेश कमिटी ने संज्ञान में लिया है.