ippb scale 2 officer recruitment

लोक निर्माण विभाग परिसर में ही हजारों गाड़ियों के लिये बहुमंजिला पार्किंग का निर्माण किया जा सकता है। मढ़ी के लिए पुराने राहला मढ़ी संपर्क मार्ग को भी बनाया जाए ताकि उसे वैकल्पिक मार्ग के रूप में प्रयोग किया जा सके। ठाकुर ने कहा कि रोहतांग दर्रा ही एकमात्र पर्यटन स्थल है जो सैलानियों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। उन्होंने कहा कि रोहतांग दर्रे के भार को कम करने के लिए कोठी माठी वन सड़क, नग्गर जाणा बिजली महादेव सड़क को तैयार किया जाए। साथ ही मनाली के अनछुए पर्यटन स्थलों को विकसित किया जाए। उन्होंने सैलानियों से आग्रह किया कि मौसम का आनंद लेने को सैलानी निसंकोच मनाली चले आएं।