इम ज क ल म त adha shiv adha parvati

डीएम चंद्रभूषण सिंह के निर्देश पर तहसीलदार सौरभ यादव व नायब तहसीलदार प्रवेश कुमार ने आबकारी निरीक्षक जेपी सिंह के साथ गोरई कस्बे में विभिन्न सरकारी देशी शराब की दुकानों की जांच कर सैंपल लिए। तहसीलदार ने बताया कि गोरई कस्बे की सरकारी देशी शराब की दुकानो से शराब के नमूने लिए गए हैं जिन्हें टैस्टिंग के लिए लैब भेजा जा रहा है। लैब से रिपोर्ट आने तक देशी शराब की दुकान बन्द रहेंगी। इस मौके पर कोतवाली प्रभारी प्रदीप कुमार व गोरई चौकी इंचार्ज अभय प्रताप सिंह रहे मौके पर मौजूद।