हरयण कृष यंत्र सब्सड 2019

उपमंडल के सभी कार्यालयों और पटवारखानों में खंड विकास अधिकारी के माध्यम से एक माह में शौचालयों का निर्माण कार्य पूरा किया जाएगा। सरकाघाट-मंडी सड़क पर ब्रछवाड़-नबाही,भोलूघाट-धलवान्न और कलखर में शौचालयों का निर्माण कार्य भी खंड विकास अधिकारी करवाएंगे। एसडीएम ने जनता से अपील की कि प्रशासन को इन कार्यो के लिए सहयोग करें। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष संदीप वशिष्ठ, लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता राजेंद्र जुबलानी भी मौजूद रहे।