हलचल प क चर हलचल

गोरखपुर, जेएनएन। बस्ती जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के पिपरपाती मुस्तहकम गांव में एक महिला गांव के ही कुछ लाेगों के उत्पीड़न से हार मान गई। मदद के लिए वह चौकी, थाना से लेकर अफसरों की चौखट तक गई लेकिन उसे कहीं पर न्याय नहीं मिला। थकहार कर वह बच्चों के साथ ट्रैक्टर ट्राली से घर गृहस्थी का सामान लेकर अन्यत्र चली गई।