ह द girl name of indian व र गन

आपको बता दें किमुर्गाबनी- राजनगर सड़क के साथ जोड़ने वाले नाला मोहनाबांक सड़क की करीब चौदह किलोमीटर लंबी तथा सात मीटर चौड़ी सड़क के चौड़ीकरण सह निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया. इससे नाला प्रखंड क्षेत्र एवं फतेहपुर प्रखंड क्षेत्र के लोगों को आवागमन में काफी सहूलियत होगी. सड़क का निर्माण कार्य एम के एस कंस्ट्रक्शन कंपनी देवघर के द्वारा किया जाना है. एकारनामा की लागत 29 करोड़ पच्चीस लाख 23 हजार पांच सौ रुपए है, जो पथ निर्माण विभाग झारखंड सरकार की देखरेख में किया जाएगा.