गंग सेक्स फल्म

जिले में 2017 में नकली शराब से मालिकपुरा एवं रठगांव में दो लोगों की मौत हो गई थी। उस समय बरौली विधायक विधायक ठा. दलवीर सिंह ने सूबे में आबकारी मंत्री रहे जय प्रताप सिंह से मुलाकात करके शिकायत की थी। जय प्रताप सिंह वर्तमान में स्वास्थ्य मंत्री हैं। चार साल पहले बरौली विधायक ने मंत्री से जिले में शराब माफिया के फैले जाल के बारे में बताया। कहा कि इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की जरूरत है। क्योंकि इनकी जड़े इतनी गहरी हैं वहां तक आसानी से पहुंचा नहीं जा सकता है। बरौली विधायक ने बताया था कि जिले में हरियाणा से शराब तस्करी कर के लाई जाती है। ग्रामीण क्षेत्रों में इसमें मिलावट करके आपूर्ति की जाती है, जिसमें कई बार जहरीला पदार्थ डाल दिया जाता है, जो मौत का कारण बन जाता है। आबकारी विभाग के मंत्री जय प्रताप सिंह ने कोरा आश्वासन दिया। कहा कि शराब माफिया के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। अवैध शराब कतई नहीं बिक्री होने दी जाएगी। मगर, चार वर्षों में आबकारी विभाग के एक सिपाही के खिलाफ भी कार्रवाई नहीं हुई। कोल विधायक स्वयं कह चुके हैं कि जिला प्रशासन की बैठक में होली से पहले उन्होंने शिकायत की थी। कहा था कि जिले में परचून की दुकानों पर शराब बिक रही है, इसे रोका जाए, वरना कोई बड़ी घटना हो जाएगी, मगर कोई कार्रवाई नहीं की गई। यदि जनप्रतिनिधियों की सुनी गई होती तो शायद मौत यह तांडव नहीं मचा होता।