cseb recruitment 2017 march assistant engineer

पंचायत शाला में मनरेगा के तहत 14 किलोमीटर लंबे देव कमरुनाग सड़क पर सोलिग व टारिग का कार्य जारी है। 86 मीटर लंबे पुल का निर्माण हो रहा है, तीन मोक्ष धाम, एक खेल मैदान व फेंसिग, एक जल आपूर्ति योजना, इंटर लॉकिग टाइलों से 12 पक्के रास्ते, राजीव गांधी सेवा केंद्र, 15 गोशालाएं, 50 भूमि सुधार, सात वर्षाशालिकाएं, दो सिंचाई नहर, पांच गंदे पानी की निकासी की नालियां, एक पैदल पुल व लगभग 10 किलोमीटर सड़क का निर्माण किया है। वहीं, पंचायत मुरहाग ने मनरेगा पर्यटन पार्क का निर्माण, कृषि व मत्स्य विभाग के साथ खोनागी गांव का कायाकल्प, 10 मोक्ष धाम, छह महिला स्वयं सहायता समूह केंद्र, दो ग्रामीण हाट, 14 वर्षाशालिकाएं,10 फल संग्रहण केंद्र, चार खेल मैदान व फेंसिंग, आगरा रोड स्टोन व कोटा स्टोन से 10 पक्के रास्ते, गंदे पानी की निकासी के लिए 10 नालियां, ग्राम पंचायत भवन, हर गांव में ठोस कचरे के गड्ढे, 20 बकरी शेड, पांच वर्षा जल संग्रहण टैंक, 18 भूमि सुधार व एक वर्किंग शेड का निर्माण किया है।