colicaid 1 महने के लए चल जत है बच्च

संवाद सहयोगी, सुंदरनगर : भाखड़ा ब्यास कर्मचारी यूनियन के सह सचिव वीर सिंह सहित सीनियर प्रेसिडेंट मुरारी लाल ने बीबीएमबी में हो रहे निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर सवाल उठाए हैं। आरोप है कि निर्माण कार्य में सीमेंट की जगह मिट्टी व गारे का उपयोग हो रहा है। पहली बारिश में ही जहा डंगे क्षतिग्रस्त हो गए हैं, वहीं हाल में लगाई दीवारें भी क्षतिग्रस्त हो रही हैं। इससे पानी घरों में घुसने का खतरा बन गया है। इस बारे यूनियन ने प्रंबधन को को पहले भी सूचित किया है, लेकिन कोई भी ध्यान नही दिया गया। बीबीएमबी कॉलोनी में करवाए जा रहे फुटपाथ निर्माण के लिए घटिया निर्माण सामग्री उपयोग में लाई जा रही है। मिट्टी युक्त रेत बजरी नाममात्र सीमेंट के साथ उपयोग में लाई जा रही है। यह सामग्री कीचड़ पर ही डाली जा रही है। यूनियन ने बीबीएमबी चेयरमैन, प्रशासन व विजिलेंस से मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। उधर, बीबीएमबी सुंदरनगर के कनिष्ठ अभियंता बाल कृष्ण का कहना है कि सभी निर्माण कार्य की गुणवत्ता का ध्यान रखा जा रहा है। निर्धारित सीमेंट रेसो का उपयोग हो रहा है। नालियां न होने के चलते डंगा धंसा है। ठेकेदार से इसकी भरपाई होगी।