छटे-छटे ट्रैक्टर

जिसे गिरफ्तार किया गया है उसका नाम मोहन स्वरूप पुत्र श्री राम चरन निवासी ग्राम रुदयाल, थाना सहपऊ, जनपद हाथरस है। उससे लगभग 40 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेजने की कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान उक्त अधिकारियों के साथ आबकारी निरीक्षक कृष्ण मुरारी सिंह, निरीक्षक पुलिस व प्रभारी कोतवाली अतुल कुमार गौतम, उप निरीक्षक बलवीर सिंह थाना सहपऊ मय टीम उपस्थित रहे। दरअसल, चुनावों के दौरान अवैध शराब खपाई जा सकती है और शराब तस्कर सक्रिय हो सकते हैं। अवैध शराब की बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए आबकारी विभाग की टीमें सकि्रय हो गई हैं। गांव-कस्बे से लेकर हाइवे पर वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही है। साथ ही इस बात पर खास ध्‍याान दिया जा रहा है कि शराब की खपत चुनाव में तो नहीं होने वाली है। किस नेता ने यह शराब मगबाई है।