central government school teacher recruitment

बरौली से बसपा प्रत्याशी नेता नरेंद्र शर्मा ने कहा कि शराब प्रकरण में कई निर्दोष फंसाए गए हैं। जिनके नाम पर ठेके नहीं थे, उन्हें भी शराब कारोबारी बताया गया है। इस पूरे प्रकरण की सीबीआइ जांच होनी चाहिए। रेनू शर्मा कई बीमारी से पीड़ित थीं। इसके बावजूद उन्हें शराब प्रकरण में शामिल किया गया। दो दिन पहले रेनू को नाजुक हालत में अस्पताल से जेल ले गए। फिर ऐसा क्या हुआ कि अंदर मौत हो गई। उनके मुंह व नाक से झाग निकल रहे थे। यह हत्या है। परिवार के जो लोग अंदर हैं, उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी ली जाए। उनकी भी हत्या हो सकती है। पूरे प्रकरण में शासन प्रशासन दोषी है। राजनीति के बड़े ओहदेदार भी दोषी हैं, जो लाशों के ऊपर बैठकर राजनीति कर रहे हैं।