भरत-बंग्लदेश अंडर-19 वर्ल्ड कप

नये रथ के निर्माण के लिए 285 CFT सखुआ की लकड़ी रांची के रामकृष्ण मिशन, तुपुदाना की ओर से दी गयी है. नये रथ का निर्माण कार्य जगन्नाथपुर मंदिर न्यास समिति की ओर से किया जा रहा है. इसपर करीब 15 लाख रुपये खर्च होने की उम्मीद है. लेकिन ओडिशा के पुरी के कारीगरों ने भक्ति और सेवाभाव के तहत इस कार्य को महज 8 लाख में करने की जिम्मेदारी उठायी है. हालांकि पुराने रथ को तोड़े जाने की जानकारी जैसे ही श्रद्धालुओं को मिली. वे भक्ति और भावनाओं की डोर से खींचे चले आये.