बहर के मुख्यमंत्र क नंबर

पंचायत प्रधान अंजू देवी, उप प्रधान देवेंद्र शर्मा, पूर्व प्रधान विकास गुप्ता, नेत्र सिंह राणा, वार्ड पंच मीना देवी, दया राम, राजेंद्र कुमार, श्यामा शर्मा, निर्मला देवी, हितेश मोहन, रोहित शर्मा, गगनेश गुप्ता, दीपक गुप्ता, पुनीत गुप्ता, अमर सिंह व लेख राम समेत अन्य लोगों का कहना है कि इस सड़क पर 1953 से लगातार हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस दौड़ती थी। गोहर से आने वाली बस बग्गी स्कूल के प्रांगण से वापस होती थी। इस सड़क की देखभाल निरंतर लोक निर्माण विभाग ही करता था। लेकिन अब विभाग ने इस सड़क को राम भरोसे छोड़ दिया है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि बग्गी बाजार की सड़क विभाग की नही है। इसलिए विभाग इस सड़क की मरम्मत के लिए अधिकृत नहीं है। जबकि राजस्व रिकार्ड में सड़क की जमीन सरकार की है तथा इसका मालिक लोक निर्माण विभाग है। बग्गी बाजार की सड़क बहुत ही पुरानी है। आज दिन तक इस सड़क को लोक निर्माण विभाग के अधीन करने की किसी के द्वारा कोशिश नही की गई। जिससे सड़क ही हालत में समयानुसार सुधार नहीं हो पाता है। सड़क को लोक निर्माण विभाग के अधीन करने की औपचारिकताएं जल्दी पूरी की जाएगी।